Flipkart big diwali sale

फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale 1 नवंबर से होगी शुरू
By Rahul kashyap| Published: Wednesday October 31 2018 11:015pm

कंपनी की ये सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगी।



देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट दिवाली से पहले अपनी तीसरी सेल का आयोजन करने वाली है। कंपनी की ये सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगी। कंपनी ने इस सेल का नाम बिग दिवाली सेल रखा है। फ्लिपकार्ट ने इस सेल को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है। सेल के दौरान Mi LED TV 4 Pro (55-inch) हर दिन दोपहर 12 बजे सेल के लिए आएगा। शाओमी के इस 4K अल्ट्रा एचडी टेलीविजन को पिछले महीने 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।इन smartphone पर मिल रहा भारी discount

सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है। अगर आप सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।


Also Read
Flipkart Big Diwali Sale announced for November 1; deals, offers, discounts teased
कंपनी ने इसके अलावा मास्टरकार्ड के साथ भी पार्टनरशिप की है, हालांकि इसकी डिटेल्स के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। सेल में Vu 55-inch 4K Ultra-HD smart TV को डिस्काउंट प्राइस में ऑफर किया जाएगा। सेल के दौरान यह टीवी 43,999 रुपये में बिक्री के लिए आएगा, वैसे इसका रिटेल प्राइस 57,999 रुपये है।


इसके अलावा TCL की सबसिडरी कंपनी iFFalcon भी अपने टीवी को पेश करेगी। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट और स्टैंडर्ड टीवी, रेफ्रीजरेटर, एयर प्यूरीफायर, होम अप्लायंसेज को सस्ते दामों पर पेश किया जाएगा। साथ ही नो कॉस्ट EMI, 22,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 399 रुपये में एक्सटेंडिड वॉरंटी मिलेगी। उम्मीद है कि अमजेन भी इसी दौरान अपनी सेल को पेश करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Flipkart Big Shopping Days Offers : 6 to 8 December 2018 141 comments

Beware of Fraudulent SMS & Calls about KYC suspension or expiration, Account Block and Fake Rewards!

Flipkart Republic day Sale 2020 from jan 19 to 22,No Cost EMI, Instant discount on selected cards, exchange offers or more