Flipkart big diwali sale

फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale 1 नवंबर से होगी शुरू By Rahul kashyap| Published: Wednesday October 31 2018 11:015pm कंपनी की ये सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगी। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट दिवाली से पहले अपनी तीसरी सेल का आयोजन करने वाली है। कंपनी की ये सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगी। कंपनी ने इस सेल का नाम बिग दिवाली सेल रखा है। फ्लिपकार्ट ने इस सेल को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है। सेल के दौरान Mi LED TV 4 Pro (55-inch) हर दिन दोपहर 12 बजे सेल के लिए आएगा। शाओमी के इस 4K अल्ट्रा एचडी टेलीविजन को पिछले महीने 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।इन smartphone पर मिल रहा भारी discount सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है। अगर आप सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Also Read Flipkart Big Diwali Sale announced for November 1; deals, offers, discounts teased कंपनी ने इसके अलावा मास्टरकार्ड के साथ भी पार्टनरशिप की है, हालांकि इसकी डिटेल्स के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। सेल म...